हिमालयीय विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में “सांसद खेल महोत्सव” का आगाज क्रिकेट से हुआ। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० (डॉ०) जे० पी० पचौरी एवं प्रति कुलपति डॉ० राजेश नैथानी ने पहली बॉल खेलकर खेल महोत्सव का शुभारम्भ किया। दिनभर चली खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट पुरुष वर्ग में BAMS की टीम ने फैकल्टी की टीम को शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर दिया। महिला क्रिकेट में इंटर्न की टीम ने BAMS की छात्राओं की टीम को हराकर जीत हासिल की। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में BAMS की टीम ने स्टाफ की टीम को हराकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग में इंटर्न की टीम ने BAMS की छात्राओं की टीम को हराकर मैच अपने नाम किया। रस्सा कसी में पुरुष वर्ग में BAMS तथा महिला वर्ग में भी BAMS का दबदबा रहा। दौड़ प्रतियोगिता का फाइनल 26 जनवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य HAMC प्रो० ए० के० झा, उपप्राचार्य डॉ० पुष्पा रावत, डॉ० ममता कुंवर, डॉ० नंदकिशोर भट्ट, डॉ० पंकज रतूड़ी, डॉ० अनूप बलूनी, डॉ० मनीषा अग्रवाल, श्री राकेश पोखरियाल, श्री प्रताप नेगी, श्री हरीश नवानी, श्री प्रकाश, श्री नवीन आदि उपस्थित रहे।
+91-9927026351
Admission Office (Whatsapp)
+91-7300568080
Admission Enquiry