अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित योग सप्ताह प्रथम योग शिविर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित योग सप्ताह में प्रथम योग शिविर का आयोजन ग्राम कालूवाला बड़ोवाला, निकट भंडारी चौक में किया गया।
शिविर में गांव के बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया। शिविर की व्यवस्थाओं में ग्राम प्रधान श्री पंकज रावत जी एवं सत्यपाल सिंह रावत जी ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के योग विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों ने ग्राम वासियों को योग का अभ्यास करवाया। इस उपलक्ष में डॉक्टर विपिन कुमार भट्ट विभागाध्यक्ष, योग विज्ञान विभाग, स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय ने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिसके माध्यम से मनुष्य अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करता है उन्होंने सलाह दी की हम सभी को प्रतिदिन योग का अभ्यास करना चाहिए।
शिविर में हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के योग शिक्षक डॉ आशीष डोभाल, गौरव कृषाली, एकता रावत, वैष्णवी, कल्पना, रिया, अंजलि नेगी, गोपाल, मोहित, आकाश आदि उपस्थित थे।