दिनाँक 29-11-2022 को हिमालयीय विश्वविद्यालय के अन्तर्गत हिमालयीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा वृद्धावस्था में वृद्धों की देखभाल हेतु एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अनुग्रह नामक संस्था एवं राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (NISD) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (MSJE) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस उपलक्ष में विदुषी पोखरियाल निशंक (Vice president Parent society) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं का कर्तव्य है कि जिस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं। उसी प्रकार बच्चे भी, अपने माता- पिता का खयाल रखें। इस उपलक्ष में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ० जे. पी. पचौरी जी ने वृद्धावस्था, गौरवान्वित वृद्धावस्था और युवा पीढ़ी के साथ सम्बन्धों को दृढ़ करने के विषय में बताया। कार्यक्रम में डॉ० आभा चौधरी (अध्यक्ष अनुग्रह सोसाईटी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। साथ ही डॉ० जे. पी. पचौरी (माननीय कुलपति, हिमालयीय विवि)। डॉ० चिन्नप्पन भास्कर (निदेशक), श्री राकेश पोखरियाल (सहायक कुलसचिव), डॉ० अंजना विलियम्स (प्राचार्या, कॉलेज ऑफ नर्सिंग), डॉ० अनूप बलूनी (डीन) और शिक्षकगण आदि भी उपस्थित रहे।
+91-9927026351
Admission Office (Whatsapp)
+91-7300568080
Admission Enquiry