मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष एकादशी और गीता जयंती के शुभ अवसर पर मौलिक संहिता एवं सिद्धांत विभाग (हिमालयीय-आयुर्वेदिक-मेडिकल कॉलेज) और संस्कृत विभाग (हिमालयीय विश्वविद्यालय) के संयुक्त तत्वाधान में गीता – जयन्ती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत गीताश्लोक प्रतियोगिता, गीतापाठ और गीता सामूहिक प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ० राजेश नैथानी (प्रतिकुलपति – हिमालयीय विश्वविद्यालय) और डॉ० अनिल झा (प्राचार्य – हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ० नवीन जसोला – मौलिकसंहिता एवं सिद्धान्त विभाग (हिमालयीय-आयुर्वेदिक-मेडिकल कॉलेज) ने समन्वयक और डॉ० आनन्द जोशी – संस्कृत विभाग (हिमालयीय विश्वविद्यालय) ने सह-समन्वयक की भूमिका निभाई।
+91-9927026351
Admission Office (Whatsapp)
+91-7300568080
Admission Enquiry