प्रति कुलपति डॉ० राजेश नैथानी “जी 20 एजुकेशन कमिटमेंट अवार्ड” से सम्मानित
हिमालयीय विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० राजेश नैथानी को प्रतिष्ठित एशिया वन अफ़्रीका द्वारा भारत में शिक्षा के क्षेत्र में “जी 20 एजुकेशन कमिटमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। भारत में मोंटेनेग्रो की राजदूत डॉ. जेनिस दरबारी और मालदीव के राजदूत इब्राहिम शाहीब द्वारा उनको यह सम्मान दिल्ली में दिया गया। सर को हार्दिक शुभकामनाएं।