HomeEventsहिमालयीय विश्वविद्यालय के बीएससी योगा के छात्र – छत्राओं द्वारा योग शिविर का आयोजन
हिमालयीय विश्वविद्यालय के बीएससी योगा के छात्र – छत्राओं द्वारा योग शिविर का आयोजन
हिमालयीय विश्वविद्यालय के बीएससी योगा के 3rd और 5th सेमेस्टर के छात्र – छत्राओं द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कोटि, देहरादून में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में स्कूल के सभी छात्र – छत्राओं को योगाभ्यास करवाया गया और योग से होने वाले लाभों के विषय में जानकारी दी गयी।