हिमालयीय विश्वविद्यालय में 6 दिवसीय (20अप्रैल- 25 अप्रैल ) शोध प्रविधि कार्यशाला की राष्ट्रीय ( research methodology workshop) का शुभारम्भ किया गया।
कार्यशाला में उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालय/ महाविद्यालयों के 200 से अधिक शोध छात्र- छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों रूपों में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के पूर्व अध्यक्ष प्रो.आर के श्रीवास्तव एवं मुख्य वक्ता डॉ शैलेंद्र पोखरियाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेश नैथानी द्वारा की गई। वर्कशॉप विश्वविद्यालय के school of art & humanities और journalism & mass communication के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ अंजना विलियम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ निशांत राय सहित सभी संकायों के विभागाध्यक्ष एवम प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला की प्रथम तकनीकी सत्र की मुख्य वक्ता के रूप में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी एनवायरमेंटल साइंस की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ प्रतिभा नैथानी ने शोध समस्या का चयन विषय पर चर्चा की एवं सरल सहज शब्दों में शोध समस्या के चयन के उपाय बताएं और शोध छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान दिया।